ट्रेंड. कपड़ों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है, ये न सिर्फ हमारी अहम जरुरत है बल्कि ये हमें हर मौके के हिसाब से प्रेजेंट करने में सहायता करते हैं। चाहे वो स्कूल हो, ऑफिस हो या पार्टी हो, हरेक जगह पर अलग तरह के कपड़े पहने जाते हैं। ऐसे ही हर खेल के हिसाब से ऐसे आरामदायक कपड़े बनाये जाते हैं। जिससे खिलाड़ी खेल में अपना 100 प्रतिशत दे पाए, लेकिन कई बार महिला खिलाड़ी सिर्फ इसी वजह से खेल में हिस्सा नहीं ले पाती कि उनके पास उस खेल से संबंधित पहनने के लिए आरामदायक कपड़े नहीं होते।
इसको मद्देनजर रखते हुए नाइके ने अपने ‘विक्ट्री स्विम कलेक्शन’ को लॉन्च किया है। इस कलेक्शन में फुल कवरेज स्विमसूट है, जिनमें नाइके ने अलग से तीन विकल्प – नाइके विक्ट्री स्विम हिजाब, स्विम ट्यूनिक टॉप और स्विम लेगिंग्स के रूप में दिए गए हैं। नाइके ने इस कलेक्शन को उन महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया है जो कि स्विमिंग के कपड़ों को आरामदायक नहीं मानती हैं या जिनको पहनकर वह विश्वास के साथ तैराकी नहीं कर पाती हैं।
ये है इसमें खास :
नाइके के विक्ट्री स्विम कलेक्शन की खासियत है उसका कपड़ा जो कि हल्के होने के साथ-साथ जल्दी सूखने वाला और सांस लेने में आरामदायक हैं। नाइके के विक्ट्री फुल कवरेज स्विमसूट और ट्यूनिक टॉप में बिल्ड इन स्पोर्ट्स ब्रा दी गई हैं। साथ ही इस सूट में सिर से पांव तक की फुल साइज दी गई है। जिससे खिलाड़ियों को सूर्य की किरणों से और अधिक सुरक्षा मिलेगी। स्विम हिजाब में बालों को एक जगह रखने के लिए मैश पॉकेट दियाा गया है। वहीं लेगिंग्स अधिक चिपके बिना ज्यादा तेज तैरने में मदद करती है।
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.
tkank you so much ปั้มไลค์