कोरोना काल में मदद का अभिप्राय बन चुके बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद Sonu Sood से अब सोशल मीडिया पर हर प्रकार की मदद के मैसेज आने लगे हैं। मगर इन दिनों एक मैसेज ऐसा भी आया कि जिसका जवाब सुनकर लोग अब इस मैसेज को खासा पसंद भी कर रहे हैं और इसे धडल्ले से शेयर भी कर रहे हैं। दरअसल कोरोना महामारी की शुरुआत से ही सोनू सूद लाखों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं। उनका ये काम अभी भी जारी है।
हाल में ट्विटर पर बिहार के अंकित नाम के एक शख्स ने सोनू सूद से बिहार चुनावों Bihar Election में टिकट दिलवाने की मांग रख दी। इस शख्स ने लिखा कि ‘सर इस बार हमें बिहार के (भागलपुर) से विधानसभा चुनाव लड़ना हैं! और जीत कर सेवा करना है, बस सोनू सर आप सिर्फ मुझे भाजपा से टिकट दिला दो।’ इस पर अभिनेता सोनू सूद ने जो जवाब दिया उसे पढ़कर उनके फैंस और ज्यादा मुरीद हो गए। उन्होंने लिखा कि ‘बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के इलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई।’
बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के इलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई। 😂🙏 https://t.co/qULDxegoLW
— sonu sood (@SonuSood) September 16, 2020
जब एक शख्स ने पूछा..
इससे पहले लॉकडाउन के दौरान भी सोनू सूद के पास एक शख्स ने अपनी प्रेमिका से मिलवाने की मांग की थी। उसको लेकर भी सोनू ने बड़ा ही शानदार जवाब उस शख्स को लिखा था जो कि उस समय खूब वायरल हुआ था। बता दें सोनू बेरोजगार हुए लोगों को जॉब दिलवाने के अलावा जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का खर्च भी वहन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों को स्कॉलरशिप देने का भी प्रोग्राम शुरू किया है। हाल ही में पंजाब के एक सरकारी स्कूल के बच्चों को उन्होंने मुफ्त एंड्रॉयड फोन बंटबाएं हैं।
Sir mujhe standard education k liye scholarship chahiye PLZZ help me sir .
दी गई एप को डाउनलोड करें एवं मांगी गई डिटेल्स को फिल करें।
यदि आप इलेजिबल हुए तो आपके पास मैसेज आ जाएगा।
यदि नहीं आता है तो आप हमें [email protected] पर अपनी रिक्वायरमेंट भेज सकते हैं। शायद हम आपकी मदद कर पाएं।
धन्यवाद।
इसी तरह की खबरों के लिए आप पढ़ते रहिए आखिरी उम्मीद समाचार..
akhiriummeed.com
ausamachar.com
Sir, i want to scholarship for further education . Please help me Sonu sir
दी गई एप को डाउनलोड करें एवं मांगी गई डिटेल्स को फिल करें।
यदि आप इलेजिबल हुए तो आपके पास मैसेज आ जाएगा।
यदि नहीं आता है तो आप हमें [email protected] पर अपनी रिक्वायरमेंट भेज सकते हैं। शायद हम आपकी मदद कर पाएं।
धन्यवाद।
इसी तरह की खबरों के लिए आप पढ़ते रहिए आखिरी उम्मीद समाचार..
akhiriummeed.com
ausamachar.com